PrEP, एचआईवी की समस्या से लड़ने के लिए सबसे नवीनतम तथा सबसे अधिक कारगर साधन है। यह एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग यदि लगातार किया जाए तो यह एचआईवी के फैलने से रोकने में बहुत ही प्रभावी हो सकता है। PrEP अन्य यौन संचारित रोगों को नहीं रोकता है।
फिलहाल एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए एकमात्र अनुमोदित गोली है ट्रुवाडा, जिसे प्रतिदिन मुंह से लिया जाता है। इस समय कुछ ही देशों में ट्रुवाडा सिर्फ ऐसे व्यक्तियों द्वारा प्रयोग के लिए अनुमोदित है जिन्हें एचआईवी न हुआ हो, लेकिन यह शीघ्र ही अन्य देशों में भी आ रही है।
अधिक जानकारी के लिए ग्रेटर दैन एड्स की ओर से नब्बे सेकंड का यह विडियो देखें। (अंग्रेजी में जानकारी के लिए लिंक)
Comments
0 comments
Article is closed for comments.