PrEP, एचआईवी की समस्या से लड़ने के लिए सबसे नया तथा सबसे अधिक कारगर साधन है। यह एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल यदि लगातार किया जाए तो यह एचआईवी के फैलने से रोकने में बहुत ही प्रभावी हो सकता है। PrEP अन्य यौन संचारित रोगों को नहीं रोकता है।
हिंदुस्तान में एचआईवी रोकने के लिए टेनविर ईएम या टीडीएफ़/एफ़टीसी को मंजूरी मिली है, और इसे हर रोज़ मुंह से लेना होता है। टेनविर ईएम या टीडीएफ़/एफ़टीसी जैसी और दवाईयाँ ट्रुवाडा और डेस्कॉवी फिलहाल कुछ ही देशों में एचआईवी निगेटिव लोगों के लिए PrEP के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मौजूद हैं, लेकिन बहुत जल्द ये और देशों में भी होगा।
अधिक जानकारी के लिए ग्रेटर दैन एड्स की ओर से नब्बे सेकंड का यह विडियो देखें। (अंग्रेजी में जानकारी के लिए लिंक)