ट्रुवाडा, डेस्कॉवी, टेनविर ईएम या अन्य दवाईयाँ जैसे टीडीएफ़/एफ़टीसी एचआईवी के साथ जी रहे लोगों में वायरस से लड़ने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब हम जानते हैं कि एचआईवी निगेटिव लोग भी यदि वायरस के खतरे में आए हैं (असुरक्षित यौन संबंध या अन्य के द्वारा) तो वे इन दवाईयों का इस्तेमाल इंफ़ेक्शन रोकने के लिए कर सकते हैं। अमेरिका का खाद्य और औषधि विभाग (फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) फ़िलहाल ट्रुवाडा और डेस्कॉवी को PrEP के तौर पर इस्तेमाल करने की छूट देता है साथ ही पेरू, फ्रांस, दक्षिण अफ़्रीका, केन्या, इज़राइल और कैनेडा के भी समकक्ष विभाग ऐसा करते हैं। कुछ देशों में PrEP की अन्य जेनेरिक दवाईयाँ मौजूद हैं।
थाईलैंड और ब्राज़ील जैसे देशों में नैदानिक जाँच के बाद PrEP कुछ लोगों के लिए उपलब्ध है। कई जगहों पर सामाजिक कार्यकर्ता PrEP की उपलब्धि के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक वे सफल नहीं हुए हैं।
विशेष देश के लिए PrEP Watch देखें।
यदि आप अमेरिका में हैं तो PrEP Locator यहाँ देखें।